Ab Bolega India!

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर लौटी टीम इंडिया, भारत में टीम का जोरदार स्वागत

ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार अंदाज में टेस्ट सीरीज 2-1 से फतह करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम भारत वापस लौट चुकी है. गुरुवार सुबह टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ चेन्नई पहुंचे, यहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर लौटी टीम इंडिया का चेन्नई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने इस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

भारत लौटने पर ऋषभ पंत ने कहा है. मैं बहुत खुश हूं कि हमने ट्रॉफी का अपने पास बरकरार रखा. जिस तरह से हमने सीरीज में प्रदर्शन किया है उसको लेकर पूरी टीम इंडिया बेहद खुश है. पंत ने ब्रिसबेन टेस्ट में मैच विनिंग पारी खेली थी.

टीम इंडिया चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैच खेलेगी. पहला मैच 5 से 9 और दूसरा 13 से 17 फरवरी के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

Exit mobile version