भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामठा मैदान पर 25 से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार शाम टीम इंडिया यहां पहुंची। कप्तान विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग शहरों से नागपुर पहुंचे। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद खिलाड़ी सीधे होटल गए।
इससे पहले सुबह टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री आए।नागपुर पहुंचने पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी-अपनी पत्नियों के साथ नजर आए। इससे पहले मोहाली टेस्ट में शिखर धवन पत्नी आयशा के साथ पहुंचे थे। वहीं, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स में एबी डिविलियर्स और जेपी डुमिनी की पत्नियां भी इस वक्त इंडिया में ही हैं।