भारत और वेस्ट इंडीज के तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज के लिए अब तक ये भारत दौरा अच्छा साबित नहीं हुआ। टेस्ट सीरीज में वो 2-0 से हारे। इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से हार मिली। एक मैच टाई रहा था।
अब बारी टी20 की है। इस सबसे छोटे इंटरनेशनल फॉर्मेट में विंडीज की टीम काफी बेहतर दिखाई देती है। कुछ बड़े नाम टीम में लौट चुके हैं। भारत के लिए भी यह सीरीज खासी अहम रहेगी क्योंकि घरेलू मैदानों पर उसका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। इसके अलावा, टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले भी काफी बुलंद हैं।
वेस्ट इंडीज की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है और वो पहले टी20 की तैयारी में जुट गई है। टीम इंडिया शनिवार को कोलकाता पहुंचेगी। वेस्ट इंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट हैं जिन्होंने इसी मैदान पर चार छक्के लगाकर अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाई थी। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड जो करीब-करीब हर टी20 लीग में खेलते हैं, इस टीम का हिस्सा हैं।
डेरेन ब्रावो के लिए भारत और भारतीय मैदान नए नहीं हैं। वो आईपीएल का हर सीजन खेलते आए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। इनके अलावा निकोलस पूरन, रदरफोर्ड और विकेट कीपर बैट्समैन दिनेश रामदीन भी हैं।
टी20 सीरीज में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। हमारी टीम में दो विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। पहले दिनेश कार्तिक और दूसरे ऋषभ पंत। पूरी टीम इस तरह है।