सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। हैदराबाद की ओर से मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने सर्वाधिक 62 रन की इनिंग खेली, वहीं हेनरिक्स ने 44 रन बनाए। मुंबई की ओर से लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और मिशेल मैक्लिंघन ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद को 7 विकेट पर 139 रन का टारगेट दिया था। जिसमें रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। वहीं हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और मोहम्मद नबी व राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए।
सनराइजर्स की शुरुअात खराब रही। टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर(6) दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। उन्हें मिशेल मैक्लिंघन ने अपना शिकार बनाया। वहीं 13वें ओवर की पहली बॉल पर हेनरिक्स(44) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। 15वें ओवर में मलिंगा की चौथी बॉल पर युवराज सिंह(9) ने स्वीप कवर की ओर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे।
पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई को दूसरे ही अोवर में हैदराबाद के मोहम्मद नबी ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर ओपनर लेंडल सिमंस(1) को अपना शिकार बनाया। सिमंस ने स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश की और क्लीन बोल्ड हुए। वहीं पांचवें ओवर में सिद्धार्थ कौल की पहली बॉल पर नीतीश राणा(9) आउट हुए।
7वें ओवर में सिद्धार्थ कौल की पहली बॉल पर पार्थिव पटेल(23) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला जिसे डेविड वॉर्नर ने कैच किया।15वें ओवर में हार्दिक पंड्या(15) राशिद खान का और 19वें ओवर में रोहित शर्मा(67) सिद्धार्थ कौल का शिकार बने।
वहीं आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कर्ण शर्मा(5) और किरोन पोलार्ड(5) को आउट किया।सनराइजर्स हैदराबाद ने आशीष नेहरा की जगह मोहम्मद सिराज और केन विलियम्सन की जगह मोहम्मद नबी को शामिल किया था। वहीं मुंबई इंडियन्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किए थे।
टीमें इस प्रकार हैं :मुंबई इंडियन्स:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लिंघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोइसिस हेनरीक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज ।