दिल्ली डेयरडेविल्स का आज मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से

delhi-daredevils

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में कड़ी चुनौती होगी.सनराइजर्स शानदार फार्म में है जिसने 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक बना लिये हैं और वह दिल्ली को हराकर शीर्ष पर अपनी जगह और पुख्ता करना चाहेंगे.आईपीएल में इस सत्र से पहले प्रभावित नहीं कर सके सनराइजर्स ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उसके बल्लेबाजों तथा गेंदबाजों ने एक ईकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है. 
     
सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर फार्म में हैं और एक से ज्यादा बार अकेले दम पर टीम को जीत दिला चुके हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अच्छे फार्म में हैं. धवन ने कल राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस के खिलाफ 27 गेंद में 33 रन बनाये थे. हैदराबाद ने वह मैच चार रन से जीता जिसमें एडम जाम्पा ने 19 रन देकर छह विकेट लिये.हैदराबाद के पास केन विलियमसन, मोइजेस हेनरिक्स और दीपक हुड्डा के रूप में उम्दा बल्लेबाज भी हैं. वहीं गेंदबाजी में भुवेर कुमार, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान और बरिंदर सरन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

दिल्ली नौ मैचों में 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेल रही दिल्ली के पास किंटोन डिकाक, कप्तान जहीर खान, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज करूण नायर के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी है. दिल्ली को जहीर से शुरूआती सफलताओं की उम्मीद होगी.युवा सैमसन और रिषभ पंत को भी बल्ले के जौहर दिखाने होंगे. दिल्ली ने कुछ मैचों में कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम दिया था और अब देखना यह है कि कल के मैच में उनकी वापसी होती है या नहीं. 
 
टीमें : दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मयंक अग्रवाल, खलील अहमद, सैम बिलिंग्स, कालरेस ब्रेथवेट, नाथन कूल्टर नाइल, किंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, अखिल हव्रेडकर, इमरान ताहिर, श्रेयस अय्यर, मनिपाल लेमरोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, क्रि स मौरिस, शाहबाज नदीम, करूण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, प्रत्यूष सिंह, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव.

सनराइजर्स हैदराबाद :  डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, ईयोन र्मोन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरिंदर सरन, टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियमसन, युवराज सिंह. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *