Ab Bolega India!

श्रीलंका-पाकिस्तान टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेट

kumar-sangakara

श्रीलंका और पाकिस्तान के टेस्ट का पहला दिन भारी बारिश के कारण बिना एक गेंद डाले या टॉस किए ही रद्द करना पड़ा। श्रीलंका की मेजबानी में हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन भारी बारिश के कारण खिलाड़ी या अंपायर मैदान पर भी नहीं उतर सके। मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और न ही टॉस हुआ। बारिश के कारण मैदान को गीला होने से बचाने के लिये कवर पड़े रहे और अंपायरों ने दोपहर को आधिकारिक रूप से पहले दिन को रद्द करने की घोषणा कर दी।

मैच से पहले यहां भारी बारिश शुरू हो चुकी थी और लगभग तय था कि खेल होना संभव नहीं होगा। भारी बारिश के कारण दोनों टीमें होटल में ही रहीं। पूरे समय काले बादल छाए रहे जिसके बाद स्टेडियम स्टाफ ने बारिश रूकने के बाद भी कवर नहीं हटाया। बादल होने के कारण रोशनी भी पर्याप्त नहीं थी। टेस्ट के बाकी चार दिनों में अब रोजाना खेल 15 मिनट पहले शुरू कराया जाएगा, जबकि मैच के बीच में होने वाले ब्रेक को 15 मिनट बढ़ा दिया गया है।

 

Exit mobile version