आईपीएल के चौथे मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया

आईपीएल के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। शिखर धवन 77 और केन विलियमसन 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। हैदराबाद का एकमात्र विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा, वे 5 रन पर जयदेव उनादकट की गेंद पर बेन लाफलिन को कैच दे बैठे।

इससे पहले राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट लिए। हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। आईपीएल 11 के लगातार चौथे मैच में टारगेट चेज करने वाली टीम मैच जीती।

इससे पहले चेन्नई, पंजाब और कोलकाता ने टारगेट चेज किया है। हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन ने आईपीएल में अपनी 29वीं हाफ सेंचुरी लगाई। उनसे आगे सुरैश रैना (32), रोहित शर्मा (33), विराट कोहली(34), गौतम गंभीर (36) और डेविड वार्नर (39) हैं।हैदराबाद की टीम ने अपने होमग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में 31 मुकाबले खेले, जिसमें से 21 में जीत हासिल की।

आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे राजस्थान के ओपनर डी शॉर्ट केवल 4 रन बनाकर ही रनआउट हो गए। उनके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 13 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर राशिद खान को कैच दे बैठे।डेविड वॉर्नर पर बैन के बाद हैदराबाद की कमान केन विलियमसन के हाथों में है। उधर, स्टीव स्मिथ के लीग से बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे राजस्थान के कप्तान हैं।

हैदराबाद टीम: शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल।

राजस्थान रॉयल्स: राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी शॉर्ट, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, के. गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *