पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर डेल स्टेन ने खुलकर बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग ज्यादा रोचक और रिवार्डिंग है। उन्होंने आईपीएल को लेकर चौंकाने वाली बात कह दी। दुनिया भर में इंडियन प्रीमियर लीग काफी फेमस हो चुका है।
वहीं साउथ अफ्रीका के धुरंधर गेंदबाज ने आईपीएल के मुकाबले पाकिस्तान सुपर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग को और रिवार्डिंग बता दिया। ध्यान देने वाली बात है कि डेल स्टेन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं। डेल स्टेन ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि आईपीएल में खिलाड़ियों की कमाई पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
इन सबके बीच कहीं न कहीं क्रिकेट गुम हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि वे क्रिकेट पर फोकस करना चाहते थे इसलिए पाकिस्तान सुपर लीग को चुना। उन्होंने ये भी कहा कि श्रीलंका प्रीमियर लीग भी आईपीएल के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है। यहां क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है।
देखने वाली बात है कि डेल स्टेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, डेकन र्चार्जस, रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं। वर्ष 2020 में हुए आईपीएल में डेन स्टेन का प्रदर्शन काफी खराब था। डेल फिलहाल पाकिस्तान के टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं।