दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 244 रन पर आउट किया

South-Africa

दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन के चोटिल होने के बावजूद आज यहां शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 244 रन पर समेट दिया।दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 242 रन बनाये थे। आस्ट्रेलियाई टीम सुबह बिना विकेट गंवाये 158 रन पर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने अपने 10 विकेट महज 86 रन के अंदर गंवा दिये और टीम पहली पारी के आधार पर केवल दो रन की ही बढ़त हासिल कर सकी।

लंच से पहले कंधे की चोट के कारण स्टेन स्कैन कराने मैदान से बाहर चले गये, इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 97 रन का विकेट हासिल किया था। लेकिन इसके बाद पूरी पारी के दौरान वह मैदान पर नहीं उतरे।उनकी अनुपस्थिति में वर्नोन फिलैंडर (56 रन देक चार विकेट), कागिसो रबाडा (78 रन देकर दो विकेट) और पदार्पण कर रहे स्पिनर केशव महाराज 56 रन देकर तीन विकेट ने अपनी टीम के लिये अहम भूमिका निभायी।

आस्ट्रेलियाई टीम वार्नर के आउट होने से पहले पूरी तरह दबाव बनाये थी लेकिन उसे महज 23 रन के अंदर अपने चार विकेट गंवा दिये। आठ रन बाद ही स्टेन मैदान छोड़कर चले गये। ऐसा लग रहा था कि उनका परेशान करने वाला कंधा फिर से चोटिल हो गया।वार्नर वाका मैदान पर अपने चौथे टेस्ट शतक को पूरा करने के करीब थे लेकिन वह पहली स्लिप में खड़े हाशिम अमला को कैच देकर आउट हो गये। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।

स्टेन ने उस्मान ख्वाजा को गेंदबाजी की और इसके बाद मैदान छोड़कर चले गये। एक रन बाद ही ख्वाजा भी पवेलियन लौट गये, उन्हें युवा तेज गेंदबाज रबाडा ने चार रन पर आउट किया।आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शून्य पर विवादास्पद पगबाधा फैसले का शिकार हुए। उन्हें अनुभवी अंपायर अलीम डार ने आउट किया जो मैच में कई विवादास्पद फैसले कर चुके हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने निर्णय समीक्षा प्रणाली का इस्तेमाल किया जिसमें वह आउट पाये गये।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *