दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया, 1-1 से ड्रा रही सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन छह विकेट झटककर टीम को 198 रन से हरा दिया। गेंदबाज रबाडा, जानसेन और केशव महाराज ने 3-3 विकेट झटके। ब्लैककैप्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक लगाते हुए 92 रन की पारी खेली, हालांकि, वे आठ रन के साथ शतक से दूर रहे और गेंदबाज की चपेट में आ गए।

वहीं सलामी जोड़ी टॉम लाथम और विल यंग के जल्दी आउट होने से टीम की शुरुआत धीमी रही।हेनरी निकोलस भी सात रन बनाकर आउट हो गए।मिशेल (24) और टॉम बलंडल (44) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी जल्दी आउट हो गए। न्यूजीलैंड टीम ने दस विकेट खोकर 227 रन बनाए।दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रा रही, हालांकि पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 276 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *