पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने डीडीसीए मुद्दे को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का बचाव किया है। गांगुली ने कहा कि नेता चुनाव के जरिए चुने जाते हैं और उनके पावर को चुनौती नहीं दी जा सकती। गौर हो कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार का कथित आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली का समर्थन किया था।
घरेलू राज्य दिल्ली की तरफ से ही खेलने वाले सहवाग और गंभीर ने ट्वीटर पर अरूण जेटली का बचाव किया था।दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि जेटली के दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का अध्यक्ष रहते हुए संस्था में कई वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये।