पूर्व इंडियन क्रिकेटर सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को गलती बताया था। सवाल था कि उनकी लाइफ की सबसे अच्छी गलती कौन-सी रही तो उनका जवाब था, ‘मेरी शादी’। क्रिकेट के लिए पैशिनेट रहे गांगुली अपने प्यार के लिए भी कमिटेड थे।सौरव और डोना पड़ोसी थे, लेकिन दोनों के परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे।
दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल के दिनों में ही इनकी लव-स्टोरी शुरू हो गई थी।1996 में इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले उन्होंने डोना को प्रपोज कर दिया था।टूर से लौटते ही दोनों ने एक फ्रेंड की मदद से कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाया।तीनों रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे ही थे कि ये खबर मीडिया में फैल गई और बिना शादी किए ही उन्हें वापस आना पड़ा।
इसके बाद 12 अगस्त, 1996 को इस कपल ने गुपचुप कोर्ट मैरिज की। शादी के बारे में परिवार को बिना बताए सौरव श्रीलंका टूर पर चले गए।कुछ दिनों बाद शादी की बात सामने आ गई। शुरुआती विरोध के बाद परिवारवालों को झुकना पड़ा।21 फरवरी, 1997 को सौरव-डोना ने 7 फेरे लिए और पूरे रीति-रिवाज से शादी की।डोना ओडिशी डांसर हैं। इसके अलावा वो खुद का डांस स्कूल चलाती हैं और योगा, कराटे भी सिखाती हैं।सौरव और डोना की बेटी सना गांगुली का जन्म नवंबर, 2001 में हुआ था। वे भी अपनी मां की तरह डांसर हैं।