टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों कंधे की चोट से उबर रहे हैं. चोट के कारण वह IPL के पहले हाफ में भी नहीं खेले थे. कोरोना वायरस के कारण IPL 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, ऐसे में सभी क्रिकेटर्स अपने-अपने घरों में हैं और ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं.
श्रेयर अय्यर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे अपने कंधे की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. श्रेयर अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा वर्कआउट जारी है.