तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिशेल मार्श इस सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर हो गए। कंधे में लगी चोट की वजह से वे अगले दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा मिशेल पिछले कई समय से कंधे की चोट से जूझ रहे हैं।
जिसे हम अबतक मैनेज करते आ रहे थे, लेकिन अब हालात इतने खराब हो गए कि उनका खेलना मुश्किल हो गया।अब आगे के ट्रीटमेंट के लिए वे वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे, ताकि जल्द चोट से उबर सकें।टीम के कोच डैरेन लेहमेन ने कहा मिशेल पिछली गर्मियों से चोट से परेशान हैं। हालांकि जब यहां आए थे, तब वे ठीक थे। उनकी चोट दोबारा उभर आई।
मैं खुश हूं पुणे में दूसरी इनिंग में उन्होंने जिस तरह खेला था, हालांकि वे अनलकी रहे।कोच के मुताबिक मिशेल की जगह उस्मान ख्वाजा या ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई और प्लेयर भी ले सकता है। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।हालांकि मार्कस स्टॉनिश और हिल्टन कार्टराइट का नाम भी चल रहा है, जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
शुरुआती दोनों मैचों की चार इनिंग में मिशेल केवल 48 रन (0, 13, 4, 31) ही बना सके। दोनों मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका।
मिशेल की जगह नया ऑलराउंडर प्लेयर लेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक नेशनल सिलेक्शन पैनल रिप्लेसमेंट प्लेयर का नाम सजेस्ट करेगा।बता दें कि चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर चल रही है। सीरीज का अगला मैच 16 तारीख से रांची में होगा, वहीं आखिरी मैच 25 मार्च से धर्मशाला में होगा।