शिखर धवन को भारत ए की कमान

sikhar-dhawan

उन्मुक्त चंद वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे.श्रीलंका के खिलाफ गत माह हुई टेस्ट सीरीज में हाथ में फ्रैश्रर के कारण धवन पहले गाले टेस्ट के बाद बाकी के मैचों में नहीं खेल सके थे. तेज गेंदबाज उमेश यादव के हाथों टेस्ट टीम में जगह गंवाने वाले वरूण आरोन को भी तीन दिवसीय मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने बुधवार को बंगलादेश ए के खिलाफ भारत ए की घरेलू सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की.

इस सीरीज में तीन वनडे मैच और रणजी ट्राफी विजेता कर्नाटक के खिलाफ एक तीन दिवसीय मैच खेला जाएगा. तीन वनडे मैच बेंगलुरू में 16, 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे तथा 22 से 24 सितंबर से मैसूर में कर्नाटक के खिलाफ मैच होगा. इसके बाद भारत ए बंगलादेश ए के खिलाफ बेंगलुरू में 27 से 29 सितंबर तक चलने वाला एक तीन दिवसीय मैच खेलेगा.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …