Ab Bolega India!

पिच देख पसीने छूटे बांग्लादेश कोच के

tamim-drives-ns

बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ कल से यहां शुरु हो रहे टेस्ट की पिच देखकर परेशान है और उसके श्रीलंकाई कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि उन्होंने इस तरह की पिच पहले कभी नहीं देखी । उन्होंने मैच से पहले पत्रकारों से कहा, ‘इस पिच को भांपना मुश्किल है क्योंकि मैने पहले कभी ऐसी पिच नहीं देखी। हमें गर्मी को भी ध्यान में रखना होगा। यह विकेट तेज गेंदबाजों की मददगार नहीं होगी।’ उन्होंने कहा, ‘यह नई पिच है। हमें कल ही पता चलेगा कि यह कैसी है।’उन्होंने यह भी कहा कि मेजबान टीम ने पिच तैयार करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिए थे जैसा कि आम तौर पर होता है। कोच ने कहा, ‘पहली बार हमने कोई निर्देश नहीं दिया कि विकेट कैसी होनी चाहिए।

हम ऐसी टीम चुनने का प्रयास करेंगे, जो 20 विकेट ले सके। हमने यहां प्रथम श्रेणी मैच और कुछ बीसीएल वनडे मैच खेले हैं लिहाजा हमें कुछ अनुमान है।’ उन्होंने कहा, ‘आम तौर पर टेस्ट विकेटों पर घास नहीं होती है, लेकिन वनडे या अन्य प्रारुपों में घास रहती है। यहां खेल पर उसका कितना असर होता है, यह देखना होगा ।’हथुरुसिंघा ने कहा, ‘स्पिनरों को पहले दिन से ही फायदा मिलेगा और बल्लेबाज भी आराम से खेल सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि पिच पर घास अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा, ‘विकेट पर काफी कटी हुई घास है। पता नहीं यह कैसी विकेट होगी। या तो पिच पर बहुत घास होती है या नहीं होती। यह अलग है।

Exit mobile version