टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे वाटसन

shane-watson

आलराउंडर शेन वाटसन ने घोषणा की कि वह वर्तमान आईसीसी विश्व टी20 में टीम का अभियान समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.वाटसन की घोषणा से मोहाली में कई लोग हैरान थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाले मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास सत्र से पहले अपने साथियों को भावनात्मक भाषण दिया. जब इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बात समाप्त की तो साथियों ने तालियां बजायी. वाटसन टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. 

वाटसन ने 14 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में वनडे में पदार्पण किया था. इस आलराउंडर ने कहा कि एक सप्ताह तक विचार करने के बाद वह इस फैसले पर पहुंचे. उन्होंने बयान में कहा, ”पिछले सप्ताह में यह साफ हो गया था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है.वाटसन ने 59 टेस्ट मैचों में 3731 रन और 190 वनडे में 5757 रन बनाये. इसके अलावा क्रमश: 75 और 168 विकेट भी लिये. उन्होंने अब तक 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 1400 रन और 46 विकेट दर्ज हैं. 

अपने करियर में उन्होंने अधिकतर टी20 मैच खेले और इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित तौर पर खेलते रहे हैं. पिछली नीलामी में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उन्हें 9.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे पिछले साल सात सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में खेला था.वाटसन 2007 और 2015 की ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप (50 ओवर) विजेता टीम के सदस्य रहे. वह छह विश्व टी20 में खेल चुके हैं और उन्हें 2012 में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *