आरोन फिंच की जगह अनुभवी ऑलराउंडर शेन वाटसन को भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम ट्वंटी 20 मुकाबले के लिए मेजबान आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान चुना गया है. फिंच के बाएं पैर की मांसपेशियों में दूसरे ट्वंटी 20 मैच के दौरान खिंचाव आ गया जिसके कारण वह रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है.
29 वर्षीय फिंच ने दूसरे ट्वंटी 20 में 48 गेंदों पर 74 रन बनाए लेकिन इस दौरान वह चोटिल हो गए. गौरतलब है कि फिंच के बाएं पैर की मांसपेशियों में दूसरे ट्वंटी 20 मैच के दौरान खिंचाव आ गया जिसके कारण वह रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. 34 वर्षीय वाटसन ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारुप में डेविड वार्नर के बाद दूसरे सबसे अनुभवी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.