टेस्ट टीम में वापसी पर हरभजन सिंह की नज़र

Harbhajan-Singh7

हरभजन सिंह ने भरोसा जताया कि वह निकट भविष्य में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करेंगे.हरभजन ने अगले साल होने वाली सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की घोषणा के लिए चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के इतर कहा, ”पिछले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे भरोसा है कि मुझे दोबारा टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिलेगा.”

खेलते हुए आक्रामकता लाने के संदर्भ में हरभजन ने कहा, ”आक्रामकता किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहना है. आक्रामकता यह नहीं है कि आप किसी को मारना शुरू कर दो. मेरे लिए आक्रामकता गेंद और बल्ले से जवाब देना है.”

देश के विभिन्न हिस्सों में अकादमियां चलाने वाले हरभजन ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य गांवों में छिपी प्रतिभा को तलाशना है.हरभजन ने कहा, ”मेरे द्वारा चलाई जा रही इन अकादमियों में कोच बल्लेबाजों, गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को ट्रेनिंग मुहैया करा रहे हैं.” इस आफ स्पिनर ने कहा कि जालंधर, फगवाड़ा, लखनऊ और कोलकाता में उनकी अकादमियों में लगभग 900 उभरते हुए क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने कहा, ”क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है और अब समय आ गया है कि खेल के लिए कुछ करूं. मेरी अकादमियां उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए काम कर रही हैं.”भारतीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाजों के संदर्भ में हरभजन ने कहा कि मोहम्मद शमी, वरूण आरोन और उमेश यादव अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो भविष्य में टीम को मजबूत बना सकते हैं.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …