Ab Bolega India!

पहले टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे संगकारा

kumar-sangakara

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा भारत के खिलाफ इस साल के आखिर में गाले में होने वाले पहले टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. संगकारा अपने आखिरी टेस्ट के बारे में श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों से बात कर रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार वह सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के इच्छुक हैं. भारत और श्रीलंका के बीच श्रृंखला 18 अगस्त से गाले में शुरू होगी. संगकारा की यह आखिरी श्रृंखला थी लेकिन वह तीनों टेस्ट खेलने वाले थे जिसके मायने थे कि वह कैंडी में क्रिकेट को अलविदा कहते. ऐसी संभावना है कि उनका अंतिम टेस्ट उनके शहर में आयोजित कराया जा सके.

Exit mobile version