Ab Bolega India!

टीम इंडिया को सचिन ने दी बधाई

Sachin-Tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को श्रीलंका में 22 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। तेंदुलकर ने ट्विटर के माध्यम से टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- टीम इंडिया को शुभकामनाएं, सीरीज में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। विराट कोहली और टीम इंडिया को बहुत आगे जाना है। आपको आने वाले समय में कई और जीत दर्ज करने की बधाई देता हूं।

भारत ने श्रीलंका को तीसरे टेस्ट में 117 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की।विराट कोहली के लिए यह सीरीज खास रही। उन्होंने पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के रूप में सीरीज जीती। भारत की तरफ से सीरीज में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इशांत शर्मा ने अपने करियर के 200 विकेट पूरे किए। 

Exit mobile version