10 हजार घंटे के वीडियो फुटेज खंगालने के बाद बनी थी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फिल्म- सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स। रवि भागचंदका के प्रोडक्शन हाउस 200 नॉट आउट प्रोडक्शन्स के तहत बनी है डॉक्युफीचर फिल्म- सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स। फिल्म के डायरेक्टर हैं जेम्स अर्स्किन।
इस मूवी को बनाने के लिए साढ़े तीन साल तक लगातार कैमरे से हर जगह सचिन को फॉलो किया गया। इस दौरान 10 हजार घंटे के वीडियो फुटेज खंगाले गए। रवि और जेम्स ने इस फिल्म को बनाने के विचार से लेकर परदे पर लाने तक की यात्रा को सलोनी अरोरा से शेयर किया। मूवी 26 मई को रिलीज होगी।