रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल-13 में दूसरी जीत दर्ज की।हालांकि मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने 99 अैार कीरोन पोलार्ड ने 60 रन बनाकर जबर्दस्त कोशिश की लेकिन अंतिम ओवर में किशन के आउट हो जाने के बाद मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में मुंबई के 7 रन के जवाब में बेंगलुरू ने मैच जीत लिया।
इससे पहले मुंबई के लिए ईशान किशन ने 99 रन की पारी खेली। 58 गेंदों की इस पारी में किशन ने दो चौके और नौ छक्के लगाये। दूसरी ओर पोलार्ड ने 24 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाये जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे। दोनों के बीच पांचवें विकेट की साझेदारी में 119 रन बने। दोनों टीमों के स्कोर 20 ओवर में 201 रन बने थे।
मुंबई को जीत के लिए अंतिम ओवर में 19 रन बनाने थे। इसुरू उदाना के ओवर में किशन ने दो छक्के लगाये। लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट होते ही मुंबई की उम्मीद की धूमिल हो पड़ गयी।इससे पहले ओपनर देवदत्त पडिक्कल (54), उनके साथ बल्लेबाज आरोन फच (52) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
पडिक्कल और फच ने नौ ओवर में 81 रन की जबरदस्त ओपनर साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 59 रन जोड़े थे। दोनों ओपनरों ने जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ टीम को ठोस आधार दिया जिसे डिविलियर्स और शिवम दुबे ने परवान चढ़ाया।
हालांकि इस दौरान कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी रही और वह 11 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए।शानदार फॉर्म में खेल रहे युवा बल्लेबाज पडिक्कल ने 40 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फच ने 35 गेंदों पर 52 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया।मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेलते हुए मात्र 24 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 55 रन ठोक डाले।
शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन की गेंदों पर तीन छक्के जड़े और बेंगलुरु को 200 के पार पहुंचा दिया। बेंगलुरु ने आखिरी पांच ओवरों में 78 रन जोड़े। डिविलियर्स और दुबे के बीच चौथे विकेट के लिए 47 रन की अविजित साझेदारी मात्र 17 गेंदों में बनी।