कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स को 13 रन से हराकर आईपीएल नौ में फिर से जीत की राह पकड़ी। डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 83 रन की धमाकेदार पारी खेली। कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 63 गेंदों पर 80 रन बनाये जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी की।
यह आईपीएल में कुल पांचवां और इस सत्र में तीसरा अवसर है जबकि कोहली और डिविलियर्स ने शतकीय साझेदारी निभाई। उनकी इस भागीदारी से आरसीबी ने तीन विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।अजिंक्य रहाणे (46 गेंदों पर 60 रन) और धोनी (38 गेंदों पर 41 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 73 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा लेकिन वे अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये। आखिरी चार ओवरों में 65 रन की दरकार थी।
तिसारा परेरा ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 34 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद सुपरजॉइंट्स आठ विकेट पर 172 रन तक ही पहुंच पाया। आरसीबी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गये हैं। पुणे ने भी चार मैच खेले हैं लेकिन उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरे सुपरजॉइंट्स को दूसरे ओवर में दो करारे झटके लगे। पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले फाफ डुप्लेसिस ने मिड ऑफ पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में हवा में लहराता कैच दिया जबकि केन रिचर्डसन की अगली गेंद को रक्षात्मक रूप से खेलने के प्रयास में नये बल्लेबाज केविन पीटरसन के टखने में चोट लग गयी और उन्हें तुरंत क्रीज छोड़नी पड़ी।