राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 रन से हरा दिया। पुणे ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 161/8 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु की टीम 134/9 रन ही बना सकी। पुणे के लिए बेन स्टोक्स (3/19) और शार्दुल ठाकुर (3/35) ने शानदार बॉलिंग की। टूर्नामेंट के पांच मैचों में ये पुणे की दूसरी जीत है।मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पुणे की टीम से पहले बैटिंग करने के लिए कहा।
पुणे के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए।तीसरे विकेट के लिए धोनी और स्टीव स्मिथ ने 58 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन इसके बाद 9 बॉल के अंदर 5 विकेट गिर गए और पुणे बेहद मुश्किल में आ गई।आठवें विकेट के लिए मनोज तिवारी और जयदवे उनादकट के बीच 16 बॉल पर 31 रन की पार्टनरशिप हुई। जिसकी वजह से टीम 161 रन तक पहुंच सकी।
जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में उसके विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो फिर वो नहीं रुका।बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप एबी डीविलियर्स और केदार जाधव ने तीसरे विकेट के लिए की। इस दौरान उन्होंने 29 बॉल पर 29 रन बनाए।
पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी (31) और अजिंक्य रहाणे (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। तो वहीं मेजबान टीम के लिए डीविलियर्स (29) और विराट कोहली (28) हाइएस्ट स्कोरर रहे।मैच में पुणे के लिए शानदार बॉलिंग करने वाले बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।बेंगलुरु का पहला विकेट 1.5 ओवर में गिरा। जब शार्दुल ठाकुर की बॉल पर मनदीप सिंह (0) विकेट के पीछे धोनी को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 14 रन था।
इसी ओवर की दूसरी बॉल यानी 1.2 ओवर में विराट कोहली को एक जीवनदान मिला था, जब शार्दुल ठाकुर की बॉल पर स्लिप में मनोज तिवारी ने उनका कैच छोड़ दिया। उस वक्त विराट केवल 11 पर खेल रहे थे।बेंगलुरु का दूसरा विकेट 5.3 ओवर में गिरा। जब बेन स्टोक्स की बॉल पर विराट कोहली (28), अजिंक्य रहाणे को कैच देकर आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 41/2 रन था।
इमरान ताहिर ने डीविलियर्स (29) को आउट कर बेंगलुरु का तीसरा विकेट गिराया। 10.2 ओवर में उन्होंने डीविलियर्स को स्टम्पिंग करा दिया।चौथा विकेट जयदेव उनादकट को मिला। 14.5 ओवर में उन्होंने केदार जाधव (18) को बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 91 रन था।बेन स्टोक्स ने 15.5 ओवर में शेन वॉटसन (14) को बोल्ड करके बेंगलुरु का पांचवां विकेट गिराया।
18वें ओवर में दो विकेट गिरे। इस ओवर की तीसरी बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने पहले पवन नेगी (11) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी बॉल पर स्टुअर्ट बिन्नी (18) को बोल्ड कर दिया।बेंगलुरु का आठवां विकेट जयदेव उनादकट को मिला, उन्होंने 18.2 ओवर में सैमुअल बद्री (0) को बोल्ड कर दिया।नौवां विकेट बेन स्टोक्स को मिला। 19.3 ओवर में उन्होंने एडम मिल्ने को बोल्ड कर दिया।
पुणे की टीम को पहला झटका 7.4 ओवर में लगा। जब सैमुअल बद्री ने अजिंक्य रहाणे (30) को बोल्ड कर दिया।अगले ही ओवर में दूसरे ओपनर यानी राहुल त्रिपाठी (31) भी आउट हो गए। 8.2 ओवर में पवन नेगी की बॉल पर विराट ने एक बेहतरीन कैच लेकर त्रिपाठी को वापस भेज दिया।15.5 ओवर तक पुणे की टीम के दो विकेट गिरे थे और स्कोर 127 रन था। लेकिन इसके बाद अगली 9 बॉल के अंदर 5 विकेट और गिर गए।
तीसरा विकेट 15.6 ओवर में गिरा। जब शेन वॉटसन ने एमएस धोनी (28) को बोल्ड कर दिया।अगले ही ओवर की पहली बॉल पर पुणे का चौथा विकेट गिरा। जब 16.1 ओवर में श्रीनाथ अरविंद ने पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ (27) को बोल्ड कर दिया।इसी ओवर की पांचवीं बॉल यानी 16.5 ओवर में नए बैट्समैन के रूप में आए डेन क्रिस्चियन (1) मनदीप सिंह को कैच देकर आउट हो गए।
अगले ओवर में शुरुआती दो बॉल पर एडम मिल्ने ने दो लगातार विकेट लिए। 17.1 ओवर में उन्होंने ने IPL-10 के सबसे महंगे प्लेयर बेन स्टोक्स (2) को बोल्ड कर दिया।इसके बाद मिल्ने की अगली ही बॉल पर शार्दुल ठाकुर (0) एबी डीविलियर्स को कैच देकर आउट हो गए।बेंगलुरु के लिए श्रीनाथ अरविंद (2/29) और एडम मिल्ने (2/27) ने 2-2 विकेट लिए, वहीं पवन नेगी, सैमुअल बद्री और शेन वॉटसन ने 1-1 विकेट लिया।