राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। कोलकाता से मिले 156 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पुणे ने 19.2 ओवर में 158/6 रन बनाकर मैच जीत लिया। पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी ने शानदार 93 रन बनाए, वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। पिछले सात मैचों में पुणे की ये छठी जीत रही और इस जीत के साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरी पोजिशन पर आ गई है।

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 155 रन बनाए।कोलकाता के चार विकेट केवल 55 रन पर गिर गए थे, इसके बाद मनीष पांडेय और ग्रैंडहोम ने पांचवें विकेट के लिए 30 बॉल पर 48 रन जोड़कर टीम को 100 के पार पहुंचाया।आखिरी ओवरों में हुई छोटी-छोटी पार्टनरशिप की बदौलत टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच सका।

कोलकाता के लिए मनीष पांडेय ने 37, कोलिन डीग्रैंडहोम ने 36 और सूर्य कुमार ने 30 रन की इनिंग खेली। पुणे की ओर से जयदेव और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस्चियन, ताहिर और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 11 रन के स्कोर पर ही अजिंक्य रहाणे आउट हो गए।

दूसरे विकेट के लिए स्मिथ और राहुल के बीच 20 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद राहुल ने चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 31 बॉल पर 43 रन जोड़े।एक छोर से थोड़ी-थोड़ी देर में पुणे के विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरी ओर राहुल त्रिपाठी ने तेजी से रन बनाना जारी रखा।आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन जरूरी थे, डेन क्रिस्चियन ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिला दी।

पुणे की ओर से राहुल के अलावा बेन स्टोक्स ने 14, अजिंक्य रहाणे ने 11, डेन क्रिस्चियन ने 9, स्टीव स्मिथ ने 9, मनोज तिवारी ने 8 और धोनी ने 5 रन बनाए।मैच में पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 52 बॉल पर 93 रन बनाए। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 9 चौके और 7 सिक्स भी लगाए।

राहुल ने अपनी फिफ्टी केवल 23 बॉल पर पूरी की थी। 13वें ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव की लगातार तीन बॉल पर तीन सिक्स लगाए थे।पुणे को पहला झटका 1.4 ओवर में लगा, जब उमेश यादव की बॉल पर अजिंक्य रहाणे (11) को शेल्डन जैक्सन ने कैच कर लिया।दूसरा विकेट कप्तान स्टीव स्मिथ का रहा, जिन्हें 5th ओवर की आखिरी बॉल पर क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 59 रन था।

आउट होने से पहले स्मिथ ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 20 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की।नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रिस वोक्स ने मनोज तिवारी (8) को बोल्ड करते हुए पुणे को तीसरा झटका दिया। इस वक्त स्कोर 88 रन था।बेन स्टोक्स 14 रन बनाकर सुनील नरेन की बॉल पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए। नरेन ने बेहतरीन कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया।

चौथे विकेट के लिए राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स के बीच 31 बॉल पर 43 रन की पार्टनरशिप हुई।पांचवां विकेट एमएस धोनी (5) का रहा। वे 16.1 ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर शेल्डन जैक्सन के हाथों कैच हो गए।राहुल त्रिपाठी (93) 18.4 ओवर में वे क्रिस वोक्स की बॉल पर पॉवेल के हाथों कैच आउट हुए।

कोलकाता की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3/18 विकेट लिए, वहीं उमेश यादव, सुनील नरेन और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।कोलकाता की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। जब जयदेव उनादकट ने सुनील नरेन (0) को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।थोड़ी देर बाद ही कोलकाता का दूसरा विकेट भी गिर गया।

जब 3.6 ओवर में वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर शेल्डन जैक्सन (10) हिट विकेट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 19 रन था।5.5 ओवर में 40 रन के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट भी गिर गया। जब वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर गौतम गंभीर (24) को अजिंक्य रहाणे ने बाउंड्री पर कैच कर लिया। गंभीर ने 19 बॉल की अपनी इनिंग में 3 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।

दसवें ओवर की पहली ही बॉल पर इमरान ताहिर ने यूसुफ पठान (4) को lbw कर कोलकाता का चौथा विकेट भी गिरा दिया। इस वक्त स्कोर 55 रन था।पांचवां विकेट चार ओवर बाद 103 रन के स्कोर पर गिरा। 14.1 ओवर में डेन क्रिस्चियन की बॉल पर मनीष पांडेय (37) को अजिंक्य रहाणे ने कैच कर लिया।

आउट होने से पहले मनीष ने ग्रैंडहोम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 30 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की।जयदेव उनादकट ने 16.2 ओवर में कोलिन डीग्रैंडहोम का विकेट लेकर कोलकाता को छठा झटका दिया। वे 19 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए।सातवां विकेट 17.4 ओवर में क्रिस वोक्स (1) का रहा। जो कि रन आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 129 रन था।बेन स्टोक्स ने 19.3 ओवर में 152 रन के स्कोर पर कोल्टरनाइल (6) को आउट कर कोलकाता का आठवां विकेट लिया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *