पुणे सुपरजाइंट ने गुजरात लायंस को 5 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच बेन स्टोक्स (103*) ने आईपीएल करियर की पहली सेन्चुरी लगाई। पुणे की शुरुआत खराब थी। टीम ने पहले ही ओवर में अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे, जिसके बाद स्टोक्स बेहतरीन इनिंग खेलकर टीम को जीत की ओर ले गए।
गुजरात की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे पी सांगवान और बासिल थम्पी ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले गुजरात ने सभी विकेट खोकर पुणे को 162 रन का टारगेट दिया था।स्टोक्स ने 63 बॉल पर 103 रन की तूफानी इनिंग खेली। इसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.49 रहा।
स्टोक्स के अलावा एमएस धोनी ने 26 और डेनियल क्रिस्चिन ने 17 रन बनाए। जबकि टॉप-4 बैट्समैन डबल डिजिट स्कोर भी नहीं कर पाए।पी सांगवान ने पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर अजिंक्य रहाणे (4) को अपना शिकार बनाया। सांगवान ने इसी ओवर की आखिरी बॉल पर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ (4) को LBW कर टीम को दो झटके दिए।
अगले ही ओवर की तीसरी बॉल पर बासिल थम्पी ने मनोज तिवारी (0) को LBW आउट किया।छठे ओवर में राहुल त्रिपाठी (6) दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए। तो वहीं 17वें ओवर की पहली बॉल पर धोनी (26) बासिल थम्पी का शिकार बने। स्टोक्स के साथ डेनियल क्रिस्चिन नॉटआउट रहे।
गुजरात की ओर से ब्रैंडन मैक्कुलम ने 27 बॉल पर 45 रन और इशान किशन ने 24 बॉल पर 31 रन धुआंधार इनिंग खेली। हालांकि पुणे के इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट ने 3-3 विकेट लेकर गुजरात के रनों पर लगाम लगाई। ताहिर-जयदेव के अलावा शार्दुल ठाकुर और डी क्रिस्चिन ने 1-1 विकेट लिया।
10वें ओवर की आखिरी दो बॉलों पर इमरान ताहिर ने गुजरात के 2 विकेट चटकाए। 5वीं बॉल पर उन्होंने आराने फिंच को कॉट एंड बोल्ड किया तो वहीं छठी बॉल पर ड्वेन स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया।टीम को 5वां झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया। 12वें ओवर की 5वीं बॉल को मैक्कुलम कवर की ओर खेलने की कोशिश में रहाणे को कैच थमा बैठे। वहीं 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर क्रिस्चिन ने जडेजा को जयदेव के हाथों कैच कराया।
18वें ओवर में जयदेव उनादकट ने गुजरात को 2 झटके दिए। ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने जेम्स फॉकनर को मनोज तिवारी के हाथों कैच करया तो वहीं पी सांगवान को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया।आखिरी ओवर में जयदेव उनादकट की चौथी बॉल पर रन लेने की कोशिश में दिनेश कार्तिक रन आउट हुए। वहीं 5वीं बॉल पर जयदेव ने अंकित सोनी को क्लीन बोल्ड कर आखिरी विकेट झटका।