ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा के अलावा रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी की धेर्यपूर्ण बल्लेबाजी के दम पर तीसरा टेस्ट मैच ड्रा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. विवादों से गिरे सिडनी टेस्ट मैच में इस ड्रॉ में भी भारत की जीत है. भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत लेगा.

चेतेश्वर पुजारा ने बेहद जिम्मदारी से खेलते हुए 205 गेंदों में 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके भी लगाए. वो अपने 19वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उन्हें बोल्ड कर दिया .

ऋषभ पंत चोट की वजह से दर्द का सामना कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 118 गेंदों में शानदार 97 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वो नाथन लॉयन का शिकार बने. पंत को 5वें नंबर पर प्रोमोट किया गया.

उन्हें हनुमा विहारी पर तरजीह दी गई, जो अब तक इस सीरीज में नाकाम रहे हैं.टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 6000 रन पूरे कर लिए. जब वो 47 रन के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने ये मुकाम हासिल कर लिया.

इस आंकड़े को छूने वाले वो टीम इंडिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे से आज बड़ी पारी खेलने और मैच बचाने की उम्मीद थी, लेकिन वो महज 4 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार बने.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शनिवार को अंगूठे में चोट के बाद फ्रेक्चर और ‘डिस्लोकेशन’ का सामना करने वाले भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. हालांकि कंगारुओं के खिलाफ तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन जडेजा बल्लेबाजी कर सकते हैं.

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *