अभद्र भाषा के प्रयोग के लिये वाटसन को लताड़ा

shane-watson

शेन वाटसन को अभद्र भाषा के इस्तेमाल’ करने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लघंन के कारण आज फटकार सुनाई गयी। उन्होंने यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान ऐसा किया था। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘रायपुर में बीती शाम विवो आईपीएल मैच के दौरान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शेन वाटसन को मैच रैफरी ने अभद्र भाषा या हावभाव के इस्तेमाल के लिये फटकार लगायी, जिसे करना मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक और अपमानजनक है।

बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली पर छह विकेट की जीत से प्ले आफ में जगह बनायी, जिसमें विराट कोहली ने अपना शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रखते हुए 54 रन की पारी खेली। बयान के अनुसार, ‘वाटसन ने आईपीएल की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिये आचार संहिता के लेवल एक अपराध (धारा 2.1.4) स्वीकार किया। इसमें मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *