रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को एक रन से हराया

Royal-Challengers-Bangalore

रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को एक रन से हरा दिया। आरसीबी के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम वाटसन (22 रन पर दो विकेट) और चाहल (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान मुरली विजय (89) के बड़े अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 174 रन ही बना सकी। विजय ने 57 गेंदों में सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का मारा।

मार्कस स्टोइनिस ने अंत में 22 गेंद में तीन चौकों और एक छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले आरसीबी ने डिविलियर्स (65) के जुझारू अर्धशतक और सचिन बेबी (33) के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 88 रन की साझेदारी की बदौलत विषम परिस्थितियों से उबरते हुए छह विकेट पर 175 रन बनाए। डिविलियर्स ने 35 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े।

आरसीबी ने अंतिम आठ ओवर में 90 रन जुटाए। पंजाब की ओर से लेग स्पिनर केसी करियप्पा ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। अनुरीत सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 15 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दोनों ने बीच के ओवरों में आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी। संदीप शर्मा ने 49 रन देकर दो जबकि अक्षर पटेल ने 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

आरसीबी के नौ मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की टीम 10 मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर है। पंजाब को कप्तान विजय और हाशिम अमला (21) की सलामी जोड़ी ने 5.3 ओवर में 45 रन जोड़कर सतर्क शुरुआत दिलाई। अमला ने लेग स्पिनर यजुवेंद्र चाहल पर चौका जड़ा जबकि विजय ने तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन का स्वागत दो चौकों के साथ किया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *