रवींद्र जडेजा राजकोट की इंजीनियर रीवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.सीजंस होटल में शादी की सभी रस्में पूरी हुईं. इससे पहले रजवाड़ी ठाठ में जडेजा फुलेकू (नगर यात्रा) पर निकले थे. फुलेकू के बाद कार में सवार होकर सीजंस होटल के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान पूरे कालवड रोड पर जमकर आतिशबाजी हुई. इस मौके पर जडेजा ने रजवाड़ी साफे और गोल्डन वर्क वाली शेरवानी पहन रखी थी.
शुक्रवार रात को इंपीरियल होटल में रीवाबा की हल्दी रस्म और संगीत संध्या हुई. वहीं, रविवार (17 अप्रैल) को शादी समारोह का आयोजन सीजंस होटल में रखा गया है. शादी राजपूत पंरपरा के मुताबिक संपन्न हुई.जडेजा ने फरवरी में राजकोट में रीवाबा सोलंकी से सगाई की थी. सगाई का कार्यक्रम रवीन्द्र जडेजा के रेस्टोरेंट ‘जड्डूज फूड फील्ड में हुआ था.
जडेजा की मंगेतर रीवाबा ने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ार्इ की है. वर्तमान में वह दिल्ली में ही यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. शादी से पहली रवींद्र जडेजा को उनके ससुराल से 95 लाख रुपये की ऑडी गिफ्ट में मिली थी. इस हाईप्रोफाइल शादी में क्रिकेटर्स समेत कई दिग्गजों के भी शामिल होने की संभावना है. इससे पहले शनिवार को गुजरात लॉयंस के मालिक केशव बंसल ने एक शानदार बैचलर्स पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें जड़ेजा के कई करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
रवींद्र जडेजा इस बार आईपीएल में नवोदित टीम राजकोट लॉयंस की ओर से खेल रहे हैं. इससे पहले वे चेन्न्ई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं. लेकिन विवाह आयोजन के चलते वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पायेंगे.गुजरात की टीम टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही है और जडेजा उसके अहम खिलाड़ी हैं. जडेजा ने राइजिंग पुणे जायंट्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में उम्दा प्रदर्शन करते हुये दो विकेट लेने के अलावा 18 रन भी बनाये थे.