Ab Bolega India!

रवींद्र जडेजा ने राजकोट की रीवाबा से की सगाई

Ravindra-jadeja

रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को राजकोट की इंजीनियर रीवाबा सोलंकी से इंगेजमेंट कर ली। ये इवेंट जडेजा के अपने रेस्टॉरेंट ‘Jaddu’s Food Field’ में हुआ। एक दिन पहले रीवाबा के पिता ने इंगेजमेंट की बात कन्फर्म की थी। रीवाबा अभी यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रही हैं। सौराष्ट्र के रहने वाले 27 साल के जडेजा टीम इंडिया के ऑलराउंडर हैं।

जडेजा के पेरेंट्स चाहते थे कि वे आर्मी में जाएं, लेकिन वे क्रिकेटर बने। 17 साल की उम्र में जडेजा ने अपनी मां को खो दिया था।इससे पहले नवंबर 2013 में भी ऐसी खबरें आई थीं कि जडेजा चेतना नाम की लड़की से सगाई कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने कभी यह बात कन्फर्म नहीं की।जडेजा ने 16 टेस्ट और 126 वनडे खेले हैं।

रवींद्र ने दिसंबर 2012 में राजकोट में अपना रेस्टॉरेंट शुरू किया था। यहीं इंगेजमेंट सेरेमनी और पार्टी रखी गई।रीवाबा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी केशोद के बाला गाम से हैं, लेकिन राजकोट की सरिता विहार सोसाइटी में रहते हैं।उनका सासण में फार्म हाउस है। नवलखी पोर्ट पर ब्रिज-वे भी है।रीवाबा के चाचा हरीश सिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस नेता हैं।

Exit mobile version