Ab Bolega India!

स्पिन के खिलाफ लड़खड़ाई श्रीलंका टीम

sanath-jayasurya

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर अमित मिश्रा के सामने श्रीलंकाई टीम के घुटने टेकने के बाद पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का मानना है कि श्रीलंका के नये उभरते हुए बल्लेबाजों ने अच्छे स्पिनरों से निपटने की अपनी क्षमता का उचित आकलन नहीं किया है। जयसूर्या से पूछा गया कि स्पिन गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी माने जाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की मौजूदा पीढ़ी में क्या कोई तकनीकी खामी है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि श्रीलंका के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ अधिक जूझ रहे हैं। हमें लगता है कि हम स्पिन का सामना करने में अच्छे हैं लेकिन हम ऐसे नहीं हैं।

साथ ही ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं।’’ बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली के त्यागराज खेल परिसर में स्टेयर्स स्कूल फुटबाल लीग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर भारत के पास रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और हरभजन सिंह हैं तो श्रीलंका के पास भी रंगना हेराथ और थारिंडु कौशल हैं। आप देख सकते हैं कि हेराथ ने हाल की श्रृंखलाओं में श्रीलंका की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।’’ जयसूर्या ने विशेष तौर पर अश्विन का नाम लिया जिन्होंने अब तक दो टेस्ट में 17 विकेट चटकाए हैं जिसमें दो बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट शामिल हैं।

जयसूर्या ने कहा, ‘‘रविचंद्रन अश्विन ने सचमुच काफी अच्छी गेंदबाजी की है। वह अच्छे गेंदबाज में विकसित हो रहा है, उसका रिकॉर्ड इसकी गवाही देता है। उसे अपने मजबूत पक्ष के बारे में पता है और इसी के अनुसार गेंदबाजी करता है और उसके गेंदबाजी में निरंतरता है। वह सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करता है। इसलिए बेशक उसमें सुधार हो रहा है।’’ तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ते हुए भारत ने दूसरे टेस्ट में मेजबान को 278 रन से हराकर श्रृंखला बराबर करते हुए दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई लेने से वंचित कर दिया। जयसूर्या ने पासा पलटने का श्रेय भारतीय बल्लेबाजी को दिया।

भारत के खिलाफ 340 रन का अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले जयसूर्या ने कहा, ‘‘श्रीलंका ने पहला टेस्ट जीता और भारत ने वापसी करते हुए श्रृंखला बराबर करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। साथ ही उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 300 रन के आस पास आउट कर दिया। उन्होंने वापसी करते हुए दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया। विराट और साथियों ने अच्छी बल्लेबाजी की, विशेषकर अजिंक्य रहाणे ने जिन्होंने दूसरी पारी में शतक बनाया।’’ जयसूर्या ने साथ ही कहा कि गाले और पी सारा ओवल के विकेट बल्लेबाजी विकेट नहीं थे।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रृंखला में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैदान काफी बड़े नहीं थे और विकेट बड़े स्कोर के अनुकूल नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजों ने इन पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने रन बनाने के लिए सब कुछ झोंक दिया और यह सराहनीय है।

Exit mobile version