निदेशक रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच मतभेदों की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे ‘सबसे बड़ी बकवास’ करार दिया। शास्त्री ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं और भारतीय टीम ‘ईमानदार खिलाड़ियों का जमावड़ा’ है जो एक दूसरे के लिये खेलने पर विश्वास करते हैं।शास्त्री ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह (धोनी और कोहली के बीच मतभेद) सबसे बड़ी बकवास है जो मैंने सुनी। यह ईमानदार खिलाड़ियों का जमावड़ा है जो एक दूसरे के लिये खेलने पर विश्वास करते हैं। यही वजह है कि पिछले साल हमने 70 प्रतिशत मैच जीते।’
उन्होंने कहा, ‘आपको देखना चाहिए कि वे एक दूसरे का सम्मान करते हैं। कोहली युवा है, उत्साही है। वह समय के साथ सीख लेगा। वह अभी केवल 26 साल का है। उसे एक दो साल तक कप्तानी करने दो।’ शास्त्री ने वनडे के वर्तमान कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने धोनी को लीजेंड करार दिया जो अपनी शर्तों पर खेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘धोनी सर्वकालिक महान खिलाड़ी है।