धोनी के रिटायरमेंट पर शास्त्री का खुलासा

ms-dhoni-inspects-700

रवि शास्त्री ने एमएस धोनी के बारे में कहा है कि दो-तीन लोग ऐसे हैं जो हमेशा चाहेंगे कि धोनी रिटायर हो जाएं। हालांकि, शास्त्री ने ऐसे लोगों का नाम बताने से इनकार कर दिया। बता दें कि अक्सर यह खबरें आती हैं कि धोनी टी-20 और वनडे फॉर्मेट से जल्द रिटायरमेंट ले सकते हैं।सोमवार को कोलकाता में टीम इंडिया के डायरेक्टर शास्त्री से धोनी के परफॉर्मेंस पर सवाल किया गया था।इस पर शास्त्री ने कहा-मैंने बहुत पहले ही कहा था कि वे (धोनी) अब तक के बेस्ट इंडियन कैप्टन हैं…. पर मेरा यकीन मानिए कि दो-तीन लोग हैं, जो हमेशा चाहेंगे कि वे रिटायरमेंट ले लें।

उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में ही हम वर्ल्ड चैंपियन बने। 2007 में ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप जीता और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता।शास्त्री ने विराट और रोहित शर्मा की भी ताराफी की।उन्होंने कहा “विराट कोहली और रोहित शर्मा के मैच में लगातार बेहतर प्रदर्शन से टीम को काफी फायदा हुआ है। विराट ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है और उम्दा फाॅर्म में चल रहे हैं।पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में जिस तरह वे मोहम्मद आमिर के स्पैल में खेले, उससे पता चलता है कि वे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं।हम एक टीम के रूप में खेलते हैं न कि एक-एक खिलाड़ियों के रूप में।

धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया था।उनके रिटायरमेंट पर देश के साथ-साथ क्रिकेट जगत भी हैरान था। उस समय सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर धोनी ने रिटायरमेंट का एलान क्यों किया?तब इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट दी थी कि कोच डंकन फ्लेचर से धोनी की नजदीकियों को रवि शास्त्री और विराट कोहली की केमिस्ट्री ने बेअसर करना शुरू कर दिया था।उस समय रवि शास्त्री और कोहली की नजदीकियों की भी खबर आ रही थीं।

ऐसा कहा जाता है कि जो दो-चार लोग धोनी का रिटायरमेंट चाहते हैं उनमें खुद रवि शास्त्री भी शामिल रहे हैं।हालांकि, शास्त्री ने तब कहा था हां, इस तरह की खबरें मैंने भी सुनी है। लेकिन यह सब बकवास है। ड्रेसिंग रूम का माहौल आज भी बहुत अच्छा है।एशिया कप के लिए बांग्लादेश रवाना होने के पहले प्रेस कॉंन्फ्रेंस में रिटायरमेंट को लेकर एक सवाल पर भड़क गए थे।उन्होंने कहा था कि इसे लेकर मेरा जवाब हमेशा एक जैसा ही रहेगा। मैं लंबे समय तक खेलना जारी रखूंगा।मैंने कोई बात 15 दिन पहले कही हो या फिर एक महीने पहले। उस बात को लेकर मेरा जवाब नहीं बदलेगा। मेरा जवाब हमेशा एक जैसा ही रहेगा। आप पीआईएल दायर करें।

यह मायने नहीं रखता कि मैं कहां बोल रहा हूं। यह ठीक उसी तरह से है, जैसे कोई पूछे कि तुम्हारा नाम क्या है और मैं कहूंगा महेंद्र सिंह धोनी।अगर किसी को सवाल पूछने का प्लैटफॉर्म मिला है, इसका मतलब यह नहीं कि आप एक ही सवाल को बार-बार दोहराते रहें।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने एक बार अपने कॉलम में लिखा था कि- ” महेंद्र सिंह धोनी की अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कोई जरूरत नहीं है।”

वे जरूरत से ज्यादा समय गुजार चुके हैं। धोनी के रहने से भारतीय टीम का नुकसान ही हो रहा है।कप्तानों का असर कुछ तय समय तक होता है, जिसके बाद टीम की परफॉर्मेंस पर उनका प्रभाव खत्म हो जाता है।धोनी के साथ भी ऐसा ही है। अब उनकी मौजूदगी से टीम का नुकसान हो रहा है। भारतीय टीम को नए आइडियाज की सख्त जरूरत है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *