महेंद्र सिंह धोनी को ए ग्रैड देने के खिलाफ है रामचंद्र गुहा

रामचंद्र गुहा ने महेंद्र सिंह धोनी को सैलरी दिए जाने और कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के कामकाज पर निशाना साधा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने COA के प्रेसिडेंट विनोद राय को 7 प्वाइंट लेटर में अपनी नाराजगी जताई है।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने इस लेटर में लिखा कि एमएस धोनी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें ए ग्रेड के कॉन्ट्रैक्ट में मिला हुआ है। 

वहीं, इस लेटर में उन्होंने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रहे विवाद पर आपत्ति जताई है।रामचंद्र गुहा ने इस्तीफा देने की वजह निजी कारण बताया था। गुहा ने सुप्रीम कोर्ट से रिलीव किए जाने की इजाजत मांगी है।गुहा के इस्तीफे को अनिल कुंबले को टीम इंडिया के कोच विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई का एडमिनिस्ट्रेशन चलाने के लिए 4 एडमिनिस्ट्रेटर्स की सीओए बनाई थी।

बता दें कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने 2 जनवरी को बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के को हटा दिया था।न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, गुहा ने अपने इस्तीफे को लेकर सीओए के किसी मेंबर से चर्चा नहीं की।

एक सीओए मेंबर ने कहा नहीं, उनके इस्तीफे को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। मुझे भी मीडिया में चल रही खबरों से ही पता लगा।ये भी बताया जा रहा है कि गुहा, सीओए को काफी कम वक्त देते थे। एकेडमिक व्यस्तताओं के चलते वे कई मीटिंग में शामिल नहीं रहे।पूर्व कैग (कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) विनोद राय को सीओए का हेड बनाया था।

मेंबर्स में गुहा के अलावा बैंकर विक्रम लिमये और टेस्ट क्रिकेटर रहीं डायना इडुलजी को भी नियुक्त किया गया था।यह भी बताया जा रहा है कि वे कुंबले को दोबारा कोच बनाए जाने को लेकर चल रहे विवाद से नाखुश थे।इस बात की रिपोर्ट्स आई हैं कि विराट कोहली और कुंबले की बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा।

ये भी सच है कि गुहा, लिमये या फिर विनोद राय को बीसीसीआई से एक पैसा नहीं मिला। यही नहीं हरेक मेंबर को हर वर्किंग डे के एक लाख रुपए दिए जाने थे।एक बीसीसीआई ऑफिशियल ने कहा उनका स्पोर्ट्स हिस्ट्री का जबरदस्त नॉलेज है। वो बेहद पढ़े-लिखे आदमी हैं। लेकिन मौजूदा क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन एक अलग मामला है।आईसीसी या बीसीसीआई से जुड़ा कोई मामला हो, विनोद राय या विक्रम लिमये क्या कर सकते हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *