Ab Bolega India!

आईपीएल 2020 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया

आईपीएल 2020 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में रॉयल्स के लिए यह चौथी जीत है.राजस्थान के लिए जोस बटलर ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम के लिए नाबाद रहते हुए 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

इस हार के साथ ही सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी कम हो गई है. संकट की स्थिति में आकर जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. बटलर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 48 बॉल में 7 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से 70 रन ठोंक डाले. इस पारी लाजवाब पारी के लिए जोस को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मिले 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में 126-3 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. जोस बटलर ने शानदार खेल दिखाते हुए 37 बॉल में अपने आईपीएल करियर की 11वीं फिफ्टी पूरी की.

राजस्थान के जोस बटलर ने तूफानी खेल दिखाते हुए अपनी टीम को संकट से उभारा है.रॉयल्स के संजू सैमसन बिना खाता खोले महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन कैच की बदौलत दीपक चाहर का दूसरा शिकार बने.स्टोक्स के आउट होने के बाद जॉश हेजलवुड की गेंद पर रॉबिन उथप्पा 4 रन करके चलते बने.

सीएसके के दीपक चाहर ने रॉयल्स के बेन स्टोक्स को 19 रनों पर प्लेडाउन कर बोल्ड किया.126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाजी मैदान पर मौजूद हैं.खराब शुरुआत के बाद अंत में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 125 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है.

सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 27 रन बनाकर रन आउट हुए.सीएसके के अंबाती रायुडू बड़ा शॉट्स मारने के चक्कर में 13 रन कर के पवेलियन लौटे.चेन्नई के सैम करन 22 रनों की पारी खेलने के बाद श्रेयस गोपाल की गेंद पर लपके गए.दो विकेट जल्दी गिरने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले के तहत पहले 6 ओवर में 43-2 रनों का स्कोर बनाया.

शेन वॉटसन इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन पर कार्तिक की गेंद पर चलते बने.चेन्नई के इन फॉर्म बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 10 रन कर के जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जोस बटलर के शानदार कैच पर आउट हुए.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है.

टीम के सलामी बल्लेबाजी मैदान पर मौजूद हैं.चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 200वां मुकाबला खेल रहे हैं. माही ऐसा कारनामा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :- चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, सैम करन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, केधार जाधव, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.

Exit mobile version