राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत में ही एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, संजू सैमसन को एक गलती की वजह से लाखों रुपये चुकाने होंगे. राजस्थान रॉयल्स ने खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स को रोमांचक तरीके से हराकर 2 रन से जीत दर्ज कर ली.
राजस्थान रॉयल्स भले ही मैच जीत गई, लेकिन संजू सैमसन को भारी नुकसान उठाना पड़ा. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा है. मैच अधिकारियों के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 12 लाख चुकाने होंगे.
संजू कोशिश करेंगे इस सीजन में उनकी टीम से ये गलती अब दोबारा नहीं हो वरना सजा और बढ़ सकती है और हो सकता है कि उन पर एक मैच का बैन भी लग जाए. बयान के अनुसार आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच में रोमांचक मंजर देखने को मिला. पंजाब किंग्स की टीम आखिरी 12 गेंदों में राजस्थान के हाथों मैच हार गई. हालांकि इस मैच में रोमांचक जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को ये बड़ा झटका लगा है.
राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है.राजस्थान रॉयल्स के अभी कुल 8 अंक हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी और उन्हें 2 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा.बता दें कि एक समय ऐसा लग रहा था जैसे पंजाब इस मैच को आराम से जीत जाएगी.
निकोलस पूरन और एडेन मार्करम क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन निकोलस पूरन (32) के आउट होने के बाद खेल बदल गया. एडेन मार्करम ने जरूर 26 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए, लेकिन पंजाब की टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.