टीम इंडिया जिम्बॉब्वे रवाना

ajinkya-rahane

रहाणे की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो गई। दोनों देशों के बीच तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे 10 जुलाई को है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी जिम्बाब्वे दौरा पर नहीं गए हैं।रवान होने से पहले अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वे महेंद्र सिंह धोनी के फीडबैक को सकारात्मक तौर पर लेकर आगे बढ़ेंगे।

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ वन-डे सीरीज हारने के बीच धोनी ने रहाणे को दूसरे वन-डे में बाहर बिठाने पर कहा था कि उपमहाद्वीप पिचों पर रहाणे को बल्लेबाजी करते समय स्ट्राइक रोटेट करने में परेशानी होती है।बीसीसीआई ने इससे उलट रहाणे को ही जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनाने का फैसला किया। जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई ने कई सीनियर खिलाडि़यों को आराम दिया है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …