मुंबई गरुण ने अपने विदेशी पहलवानों के दमदार प्रदर्शन और भारतीय पहलवान रितु फोगाट की करिश्माई वापसी की बदौलत बेंगलुरु योद्धा को शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में 5-2 से पीटकर प्रो रेसलिंग लीग के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली.मुंबई गरुण ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुये आईजी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स स्थित केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में इस मुकाबले के पहले चार मैच जीतकर टाई अपने नाम कर ली थी. मुंबई की टीम लीग मैचों में अपराजित रही थी और उसने अपने सभी पांच मैच जीते थे.
मुंबई ने इस सिलसिले को सेमीफाइनल में भी बरकरार रखा और फाइनल में स्थान बना लिया जहां उसकी भिड़ंत पंजाब रॉयल्स और हरियाणा हैमर्स के बीच शनिवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 27 दिसंबर को होगी. मुंबई और बेंगलुरु के सेमीफाइनल को देखने के लिये हरियाणा हैमर्स के कप्तान और आइकन पहलवान योगेर दत्त भी मौजूद थे.मुंबई की टीम इस मुकाबले को इस कदर एकतरफा बना देगी, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. मुंबई ने लीग मैचों में भी बेंगलुरु को 5-2 के इसी अंतर से पराजित किया था.
मुंबई के विदेशी पहलवानों का जलवा सेमीफाइनल में भी बरकरार रहा. उसने जो पांच मैच जीते, उनमें से चार मैच तो विदेशी पहलवानों के खाते में गये. उसकी एकमा भारतीय जीत रितु फोगाट के नाम रही. बेंगलुरु को दो मैच उसके कप्तान नरसिंह यादव और बजरंग पूनिया ने जिताये.मुंबई के लिये ओदिकाद्जे एलिजबार ने 97 किग्रा, रितु फोगाट ने 48 किग्रा, जिओर्जी सेकनदिलिद्जे ने 125 किग्रा, ओडुनायो एडेकयूरोये ने 53 किग्रा और कप्तान एडेलिन ग्रे ने 69 किग्राके मुकाबले जीते. बेंगलुरु के लिये नरसिंह यादव ने 74 किग्राऔर बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा के मैच जीते.
इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर संदीप तोमर के 58 किग्राके वर्ग को ब्लॉक किया जबकि बेंगलुरु ने 57 किग्राके साक्षी मलिक के मुकाबले को ब्लॉक किया.मुंबई के जॉर्जियाई पहलवान एलिजबार ने यू्क्रेन के पाव्लो ओलिनिक को 97 किग्रावर्ग में 7-2 से शिकस्त दे दी. दूसरा मुकाबला 48 किग्रावर्ग में रितु फोगाट और बेंगलुरु की अमेरिकी पहलवान एलिसा लैंपे के बीच था. एलिसा ने पहले राउंड में 4-0 की बढ़त बनायी.
तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि रितु वापसी कर पायेंगी लेकिन इस भारतीय पहलवान ने दूसरे राउंड में गजब का अटैक करते हुये पहले 42 सेकेंड में छह अंक बटोर डाले.अमेरिकी पहलवान रितु के जबर्दस्त हमले से भौंचक्की नार आयीं और रितु ने उसे अपने दाव में फंसाते हुये चित्त कर 4.33 मिनट में मुकाबला समाप्त कर दिया. रितु ने अपने मुकाबले के लिये कहा, ‘‘पहले राउंड के बाद कोच ने मुझे सलाह दी थी कि इसे चलाओ और यह थक जायेगी, मैंने वही काम किया और मेरी यह रणनीति कारगर रही.’’
मुंबई के एक अन्य जार्जियाई पहलवान जिओर्जी ने बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे अपने ही देश के मोद्जमानाशिवली देवित को 125 किग्रावर्ग में पहले राउंड में 2-2 की बराबरी के बाद 7-4 से हरा दिया. दूसरे राउंड में 5-4 के स्कोर पर देवित को जैसे ही अपने दाव में लेकर दो अंक लिये, उन्होंने उसी समय विजेता की मुद्रा में हाथ उठा दिये.
इस मुकाबले का सबसे दिलचस्प मैच 53 किग्रावर्ग में मुंबई की नाइजीरियाई पहलवान ओडुनायो और ललिता शेरावत के बीच रहा. इस लीग में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता ओडुनायो ने पहला राउंड शुरु होते ही झपट्टा मारा और ललिता इसके बाद संभल नहीं पायीं.ओडुनाये ने गजब की फुर्ती दिखाते हुये जल्द ही छह अंक बटोर लिये. उसके बाद उन्होंने फीतले दाव से ललिता की दोनों टांगों को दबोचा और एक मिनट 15 सेकेंड में 10-0 के स्कोर पर इस मुकाबले का निपटारा कर दिया.
ओडुनायो ने इस जीत के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में जश्न मनाकर दर्शकों को तालियां बजाने के लिये मजबूर कर दिया. चार मैच गंवाकर मुकाबला खो चुके बेंगलुरु के कप्तान नरसिंह 74 किग्रावर्ग में प्रदीप के खिलाफ खेलने उतरे और उन्होंने यह मैच 7-0 से जीता लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.मुंबई की कप्तान और अमेरिकी पहलवान एडेलिन ग्रे ने नवजोत कौर को 69 किग्रावर्ग में दो मिनट 47 सेकेंड में ही 10-0 से पस्त कर दिया. उन्होंने पहले 33 सेकेंड में ही छह अंक बटोर डाले थे.
आखिरी मैच 65 किग्रावर्ग में मुंबई के अमित धनखड़ और बेंगलुरु के बजरंग पूनिया के बीच था. इस मुकाबले पर खासतौर पर योगेर की नारें लगी हुयी थीं क्योंकि यह उनके 65 किग्रावर्ग का ही मुकाबला था.अमित लीग में विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता को हरा चुके थे लेकिन बजरंग ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये पहले ही राउंड में आठ अंक बटोर लिये. अमित ने वापसी की भरपूर कोशिश की लेकिन बजरंग ने 10-4 से इस मुकाबले को जीत लिया.