पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका की अपनी पूर्व टीम के साथ ट्वेंटी-20 क्रिकेट में खेलने का करार किया है। पीटरसन डरबन स्थित डाल्फिन्स की तरफ से नवंबर में पांच मैचों में लिये उपलब्ध रहेंगे। अपना करियर बनाने के लिये इंग्लैंड जाने से पहले पीटरसन इसी टीम की तरफ से खेला करते थे। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अपने गृहनगर की टीम में वापसी के बारे में कहा, ‘यह शानदार है। मेरे सभी दोस्त यहां हैं। मेरे सबसे अच्छे दोस्त यहां है।