टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने पर सस्पेंस

ICC-T20-World-Cup-2016-Venu

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारतीय जमीन पर मैच खेलने के लिए आएगी, लेकिन इस बीच दोनों देशों के बीच हालात में कोई सुधार नहीं आया है और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शाहरयार खान ने भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 शहरयार ने कहा कि उन्होंने बैठक में साफ तौर पर कहा कि टी20 विश्व कप में भागीदारी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करती है । उन्होंने कहा कि मैंने साफ तौर पर कहा कि हमें सरकार का रुख देखना होगा क्योंकि भारत ने दिसंबर में हमारे खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली क्योंकि उन्हें सरकार से मंजूरी नहीं मिली थी। बाद में श्रीलंका में श्रृंखला कराने का भी प्रस्ताव रखा गया ताकि भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल हो सके।’

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार अपनी टीम को भारत में खेलने जाने की अनुमति नहीं दे। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने कहा कि अगर हमें सरकार से अनुमति नहीं मिलती है तो हमारे मैच दुबई, शारजाह या कोलंबो में कराये जा सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक शहरयान खान कहा कि उन्होंने आईसीसी सदस्यों को बता दिया है कि पाकिस्तानी टीम को खतरा है। शहरयार ने कहा कि हालिया महीनों में ऐसी घटनायें हुई हैं जिनसे लगता है कि भारत में खतरा है। मसलन पाकिस्तानी अंपायर को भारत में एक श्रृंखला के बीच में से आईसीसी ने हटा दिया था। टी20 विश्वकप का आयोजन भारत में अगले महीने 8 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट की तमाम बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *