मोहाली टेस्ट में खेलेंगे भारत के विकेटकीपर पार्थिव पटेल

parthiv-patel-759

भारत के विकेटकीपर रिधिमान साहा बायीं जांघ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे.शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उनकी जगह पार्थिव पटेल लेंगे.बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि साहा की बायीं जांघ में विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दौरान खिंचाव आ गया था . भारत ने वह टेस्ट 246 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली.
     
साहा को एहतियात के तौर पर आराम की सलाह दी गई है.पार्थिव आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे. 31 वर्षीय पार्थिव ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में वर्ष 2008 में और श्रीलंका के खिलाफ ही ब्रिसबेन में वर्ष 2012 में आखिरी बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वर्ष 2002 में 17 वर्ष की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले पार्थिव टेस्ट में उतरने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे लेकिन मौजूदा टीम में वह दूसरे सबसे उम्र वाले खिलाड़ी होंगे.


        
पार्थिव अनुभवी विकेटकीपर होने के साथ ही बायें हाथ के बल्लेबाज भी हैं और इसलिये चयनकर्ताओं ने उन्हें 19 वर्षीय रिषभ पंत पर तरजीह दी है. रिषभ ने इस सा में दिल्ली के लिये रणजी ट्राफी मैच में तिहरा शतक ठोका था और रणजी में 48 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकार्ड भी बनाया था.भारतीय टीम में साहा की जगह भरने के लिये अन्य दावेदारों में मध्यप्रदेश के नमन ओझा भी प्रमुख माने जा रहे थे.

लेकिन ओझा चोट के कारण रणजी सा के शुरू में नहीं खेल सके थे. लेकिन उन्होंने एमपी के लिये आखिरी मैच खेला था. इसके अलावा तमिलनाडु के दिनेश कार्तिक ने भी हाल में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था और दावेदारों में थे.पार्थिव ने वर्ष 2016-17 के रणजी सत्र में गुजरात के लिये अच्छी शुरूआत की थी.

उन्होंने आठ पारियों में 59.28 के औसत से 415 रन बनाये थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने मध्यप्रदेश के खिलाफ पिछले रणजी मैच में शतक बनाया था. उनकी 170 गेंदों में नाबाद 139 रन की पारी काफी प्रभावशाली रही थी. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *