पाकिस्तान ने चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज भी 2-2 से बराबर हो गई है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फैसला सही साबित हुआ और अफ्रीका 41 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई।
अमला ने 59 और प्लेसिस ने 57 रन बनाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवरी ने 4 विकेट लिए।जवाब में पाक ने 2 विकेट खोकर 31.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने 71 और फखर जमान ने 44 रन बनाए। उस्मान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।