पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 373 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने दो टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीत ली। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार साल बाद हराया है। इसके पहले उसने 30 अक्टूबर 2014 को अबु धाबी में हीं ऑस्ट्रेलिया को 356 रनों से हराया था।
रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है।इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफमेलबर्न में 11 दिसंबर 1981 को पारी और 82 रन, फैसलाबाद में 30 सितंबर 1982 को पारी और तीन रन, कराची में 15 सितंबर 1988 को पारी और 188 रन से जीत हासिल की थी।
इस टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 282 रन बनाए। दूसरी पारी उसने नौ विकेट पर 400 रन बनाकर घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 145 और दूसरी में 164 रन ही बना सका।इस सीरीज में पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास का प्रदर्शन शानदार रहा।
उन्होंने दूसरे टेस्ट में 95 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 10 खिलाड़ियों (पहली और दूसरी पारी में पांच-पांच) को पवेलियन भेजने में सफलता पाई। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।अब्बास प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किसी एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं।
उनसे पहले कोई भी तेज गेंदबाज यह उपल्बिध हासिल नहीं कर पाया था।अब्बास से पहले पाकिस्तान के जुनैद खान यहां हाइएस्ट विकेट टेकर थे। उन्होंने 2013/14 में श्रीलंका के खिलाफ 151 रन देकर आठ विकेट लिए थे। अब्बास ने इस सीरीज के पहले टेस्ट में सात विकेट लिए थे।