रविचंद्रन अश्विन ने नई गेंद से सलामी बल्लेबाज विल यंग का आसानी से विकेट ले लिया, इसके साथ ही, न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक चार ओवर में 4/1 रन बना लिए। अब मैच में सिर्फ एक दिन का समय रह गया है।
न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत है तो वहीं, भारत को जीत के लिए नौ विकेट लेने होंगे। भारत एक समय पर 51/5 होने के बाद 81 ओवरों में 234/7 पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत खराब की, क्योंकि अश्विन ने यंग को जल्द ही पवेलियन भेज दिया।
इसी के साथ अश्विन ने हरभजन सिंह के 417 टेस्ट विकेटों की बराबरी कर ली।इससे पहले मैच में भारत के लिए अश्विन ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, बल्ले से उन्होंने टीम के लिए कुछ रन जोड़े।उनके आउट होते ही, रिद्धिमान साहा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की।
इसके बाद लंच से ठीक पहले अय्यर ने 65 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट हो गए।साहा (61) ने गर्दन की समस्या से जूझते हुए अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान, अक्षर पटेल ने उनका साथ दिया। इस तरह भारत को छठे, सातवें और आठवें विकेट के लिए पचास से अधिक की रनों की साझेदारी से काफी फायदा हुआ।