नुवान कुलशेखरा ने टेस्ट को कहा अलविदा

Nuwan-Kulasekara

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहेंगे। 33 साल के कुलशेखरा ने दो साल से टेस्ट नहीं खेला है। श्रीलंका बोर्ड को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वह तुरंत प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि इससे मुझे वनडे और टी20 क्रिकेट की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी। मैं प्रदर्शन अच्छा रहने और चयन होने तक श्रीलंका के लिये खेलना चाहता हूं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कुलशेखरा ने 21 टेस्ट खेलकर 48 विकेट लिये। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ रहा जब उन्होंने 58 रन देकर आठ विकेट लिये। वह अब तक 173 वनडे खेल चुके हैं और मार्च 2009 में आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *