आईपीएल 2020 में केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी सौंपी गई है. टॉप ऑर्डर के इस बल्लेबाज ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपने आप को साबित किया है.केएल राहुल से जब कोहली या धोनी की झलक की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से. ये कम से कम पिछले 10 सालों से सबसे ज्यादा प्रेरणादायी क्रिकेटर और कप्तान रहे हैं.
उनकी अगुआई में खेलने का मौका मिलना सीखने के लिये शानदार चीज है. दोनों बिलकुल विपरीत हैं और टीम की अगुआई अलग तरीके से करते हैं. लेकिन टीम के लिए उनका जुनून एक समान है, वे हमेशा जीतना और टीम को एक साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं.
राहुल ने कहा मैं भी अपनी टीम के साथ इसी का इस्तेमाल करना चाहता हूं. यह टीम की तरह महसूस होना चाहिए, यह परिवार की तरह महसूस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ भारतीय कप्तानों से ही नहीं बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तानों से भी नेतृत्व क्षमता के गुर सीखे हैं.
राहुल ने कहा हम हमेशा मैदान पर मैच देखते थे, मैं सीखने पर हमेशा निगाहें लगाए रखता था. आप रोहित जैसे खिलाड़ियों को देखकर काफी कुछ सीखते हो. खिलाड़ी जैसे केन विलियमसन. उम्मीद करता हूं कि यह सब कुछ मेरे दिमाग में हो ताकि मैं टूर्नामेंट के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकूं.