कोहली की तुलना तेंदुलकर से करने पर बोले सहवाग

shawag

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि विराट कोहली की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करना गलत है। विराट कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए टी-20 क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार रन बरसा रहे हैं।

सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, किसी को भी दो लोगों की तुलना नहीं करनी चाहिए। लोगों ने मेरे और तेंदुलकर, मेरे और विवियन रिचर्ड्स के बीच तुलना की थी जो कि गलत है। युग अलग होते हैं। मुझे नहीं लगता कि कोहली की तुलना तेंदुलकर से की जानी चाहिए।

किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर सहवाग ने कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें वर्तमान समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा, कई बल्लेबाज हैं लेकिन इस समय कोहली सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। एबी डिविलियर्स, डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने आईपीएल में दो शतक लगाए हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *