आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हरा कर जीती त्रिकोणीय श्रृंखला

steve-smith

आस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के फाइनल में वेस्टइंडीज को 58 रन से शिकस्त दी.विकेटकीपर मैथ्यू वेड के नाबाद 57 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने 271 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. वेड की बदौलत आस्ट्रेलिया के निचले क्रम ने टीम को छह विकेट पर 173 रन के स्कोर से उबरकर 50 ओवर में नौ विकेट पर 270 रन का स्कोर बनाने में सहायता की.
     
इसके बाद मार्श ने डेरेन ब्रावो, मालरेन सैमुअल्स के अहम विकेट चटकाने के अलावा सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स को भी आउट किया. उन्होंने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.वेस्टइंडीज की टीम अपने पिछले मैचों की तरह शानदार बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 45.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी.


     
‘मैन आफ द सीरीज’ बने जोश हेजलवुड ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 50 रन देकर पांच विकेट हासिल किये लेकिन टीम के लिये मार्श का स्पैल महत्वपूर्ण साबित हुआ.वेस्टइंडीज के लिये चाल्र्स 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने आंद्रे फ्लेचर के साथ पहले विकेट के लिये 49 रन की भागीदारी की.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *